Latest News

  महाविद्यालय के अध्ययन के विषय

  बी. ए. त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम : प्रवेश

बी. ए. प्रथम के छात्र /छात्राएं निम्नांकित विषयों में से किन्ही तीन विषयों का चयन करेंगे l पर तीनो साहित्य नहीं ले सकेंगे l पर्यावरण अध्ययन अनिवार्य विषय के रूप में लेना होगाl इस प्रकार चार विषयों की परीक्षा देनी होगी l
1. हिन्दी साहित्य (कोड -04)
2. समाज शास्त्र (कोड-17)
3. शिक्षा शास्त्र (कोड-19)
4. संस्कृत साहित्य (कोड-03)
5. अंग्रेजी साहित्य (कोड-05)
6. भूगोल (कोड-13)
7. गृह विज्ञानं (कोड-21)
8. पर्यावरण अध्ययन (कोड-32)

बी. ए. प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थी को आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित प्रपत्र संलग्न करने होंगे:(Click Here)

  छात्रों द्वारा चयनित किये जाने वाले विषय

 

  बी.ए. प्रथम वर्ष

  बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते समय विद्यार्थी ऊपर दिये गये वैकल्पिक विषयों में से कोई तीन विषय चयन कर सकेंगे l

  बी.ए. द्वितीय वर्ष

  बी.ए. द्वितीय वर्ष में अध्ययन हेतु उन्ही विषयों के साथ प्रवेश पा सकेगें जिन विषयों के साथ उसने बी.ए. प्रथम वर्ष उत्तीर्ण की है l

  बी.ए. तृतीय वर्ष

  बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र/छात्रा उपरोक्त लिये गये विषयों में कोई दो विषय लिये जा सकेगें l

 

प्रवेश का पूर्ण अधिकार प्राचार्य को होगा तथा किसी भी छात्र को प्रवेश तभी दिया जायेगा जब प्राचार्य उसकी सुपात्रता से पूर्ण सन्तुष्ठ होगें जो पूर्णत: गोपनीय है l प्रवेश समिति द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्र प्राचार्य द्वारा स्वीकृत करने के बाद निर्धारित तिथि को शुल्क जमा कर देने के पश्चात ही छात्र/ छात्रा का प्रवेश मान्य होगा तथा वह महाविद्यालय का सदस्य माना जायेगा l विद्यार्थी विषय चयन गम्भीरता से करें क्योंकि प्रवेश के बाद विषय परिवर्तन की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी l