1. आवेदन पत्र में दो चित्र लगाने होंगे l
2. हाईस्कूल परीक्षा की अंकतालिका तथा सनद की प्रतिलिपियाँ
3. इंटर मीडिएट परीक्षा की अंकतालिका तथा सनद की प्रतिलिपियाँ सामान्य तथा ओ. बी. सी. प्रवेशार्थियों को 40 प्रतिशत अंक होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा l अनु० जा० तथा अनु० जनजाति के प्रवेशार्थियों को न्यूनतम अंको का प्रावधान शासन द्वारा मान्य है l
4. स्थान्तरण प्रमाण पत्र मूल रूप में l
5. प्रधानाचार्य द्वारा निर्णित चरित्र प्रमाण पत्र मूल रूप में l
6. प्रवेश के पूर्व भली प्रकार विचार कर अभिभावक की सलाह से विषयों का चयन करें l अभिभावक प्रवेश आवेदन पत्र पर अपने हस्ताक्षर अवश्य करें l चयनित विषय किसी दशा में परिवर्तित नहीं किये जायेंगे l
7. बी. ए. प्रथम के छात्र / छात्राओं को नामांकन फार्म भी भरना अनिवार्य है l
8. पर्यावरण अध्ययन विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है l अनुत्तीर्ण होने पर उसे अगली कक्षा की परीक्षा के साथ "पर्यावरण अध्ययन" की परीक्षा भी देनी होगी l यदि वह तीनो सत्रों में भी उत्तीर्ण नहीं होता तो उसे डिग्री तब तक नहीं दी जाएगी जब तक उसमें उत्तीर्ण नहीं हो जाता l
9. दो वर्ष के अंतराल के उपरान्त प्रवेश लेने का इच्छुक प्रवेशार्थी कुल सचिव से अनुमोदन कराकर प्रवेश हेतु आवें l
10. विकलांग प्रवेशार्थियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम अंको में 5 प्रतिशत की छूट l
11. बी ए. द्वितीय के छात्र / छात्राएं अपने प्रवेश आवेदन पत्र के साथ सत्यापित बी ए. प्रथम की अंकतालिका की प्रति लगावें और वही विषय ले सकेंगे जिन्हें बी. ए. प्रथम में लिया गया था l
12. बी. ए. तृतीय के छात्र / छात्राएं अपने प्रवेश आवेदन के साथ सत्यापित बी. ए. प्रथम तथा बी. ए. द्वितीय की अंकतालिका की प्रति लगावें l बी. ए. तृतीय के छात्र / छात्राएं प्रथम एवं द्वितीय वर्षों में अध्ययन किये गए विषयों में से किन्हीं दो विषयों का चयन कर सकेंगे l
13. प्रवेश के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियाँ भी प्रस्तुत करनी होगी जिन्हें सत्यापन के बाद वापस कर दिया जायेगा l
14. आवेदन पत्र के साथ छात्रवृति फार्म संलग्न है l उसे पूर्ण रूप से भर कर आवश्यक संलग्नकों - आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आदि के साथ दो प्रतियों में 15 जुलाई तक कार्यालय में जमा कर दें l इसके उपरान्त कोई फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे l
15. जिन छात्र / छात्राओं के बैंक खाते नहीं खुले हैं वे तत्काल प्रभाव से गाँव की ग्रामीण बैंक में अपना खाता खुलवा लें l
16. अनुत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है l
17. छात्र / छात्राएं कोई साहित्य विषय तभी ले सकते हैं जब उस विषय की पाठ्य पुस्तकों का प्रबंध कर सकें l यदि पुस्तकें खरीदने की क्षमता नहीं है तो साहित्य विषय को नहीं लें l साहित्य की कक्षा में बिना पुस्तक के कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा l
18. प्रयोगात्मक विषय - भूगोल, गृहविज्ञान आदि वही छात्र/छात्राएं लेवें जो अतिरिक्ति समय देने की क्षमता रखते हों साथ ही प्रयोगात्मक वस्तुओं को जुटाने के अतिरिक्त धन की भी आवश्यकता पड़ती है l अतः प्रयोगात्मक विषय सोच समझ कर ही लेवें l
19. प्रवेश सम्बन्धी समस्त नियम विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित है उन्हीं के आधार पर प्रवेश लिए जाते है l
20. किसी भी छात्र/ छात्रा को प्रवेश देने या न देने का अधिकार प्राचार्य का होता है l बिना कारण बताये प्रवेश की अर्हताएं रखने वाले छात्र/छात्रा को प्रवेश लेने से मनाकर सकते हैं l महाविद्यालय की व्यवस्था में कोई आंच आती है या अनुशासन प्रक्रिया भंग हो रही है तो भी ऐसे छात्र/छात्रा का प्रवेश किसी भी स्थिति में नहीं लिया जायेगा l